बालको प्रबंधन का पूंजी निवेश – क्या है सच?
आज के लेख का का शीर्षक पढ़ कर पाठक–गण जरूर सोच रहे होंगे कि इस शीर्षक के पीछे क्या राज है|
पाठकों की उत्सुकता वाजिब है, हमारी रिसर्च टीम भी इस शीर्षक पर बड़ी रिसर्च के बाद पहुंची है|
तथ्य कुछ ऐसे हैं कि हमारी रिसर्च टीम को एक लोकप्रिय वित्तीय पत्रिका के लेख से जानकारी प्राप्त हुई कि गैर-पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए देश की सरकारों द्वारा वृहद मुहिम चलाई जा रही है और उसके तहत एक कंपनी Serentica Renewables का नाम एक बड़े प्रोमोटर के रूप मे लिया जा रहा है|
उपरोक्त लेख के आधार पर Serentica Renewables का 100% स्वामित्व Twinstar Overseas Ltd. के पास है एवं Twinstar Overseas Ltd. का संचालन Volcan Invesments Ltd, Bahamas के द्वारा किया जाता है, जिसका 100% नियंत्रण, अनिल अग्रवाल के पारिवारिक ट्रस्ट के पास है|
Serentica Renewables का पंजीयन, Serentica Renewables India Private Ltd. (इस लेख के लिए SRIPL) के नाम से वर्ष 2014 मे कराया गया था, जिसका पंजीयन के वक्त नाम Sterlite Power Technologies Private Limited था, और इस कंपनी के निदेशकों (प्रतीक अग्रवाल,हार्दिक शाह, सिमरुन मेहता और अक्षय हीरानदानी) के नेटवर्क की वर्तमान स्थिति निम्न चार्ट से स्पष्ट होती है:
MoneyControl.com के सितंबर 2022 के लेख में Serentica Renewables द्वारा वेदांता समूह की तीन कंपनियों से 580MW के अनुबंध का उल्लेख किया गया है|
वर्ष 2001 में एक नई कंपनी का पंजीयन (SRI1PL)का गठन किया जाता है जिसके निदेशक मंडल में अमित गुप्ता, ए.टी रेड्डी और अन्य शामिल हैं |
तदुपरांत कई अन्य दूसरे निदेशकों को शामिल कर SRI1PL, SRI2PL, SRI3PL, SRI4PL, SRI5PL, SRI6PL, SRI7PL, SRI8PL, SRI9PL, SRI10PL, SRI11PL, SRI12PL, SRI13PL, SRI14PL नामक 14 कंपनियों का पंजीयन कराया जाता है|
बालको का निवेश
पाठक–गण को ज्ञात है कि वर्ष 2020 में Sterlite कंपनी द्वारा रु 550 करोड़ का निवेश कर बालकों के प्रबंधन का 51% हिस्सा प्राप्त किया गया था| अब शायद अपने प्रबंधकीय अधिकार का पूर्ण प्रयोग कर Sterlite की नई कंपनियों मे बालको द्वारा निवेश किया जा रहा है|
यह तथ्य जाँचने योग्य है कि क्या बालको के इन निवेशों पर भारत सरकार के नामित निदेशकों की भी सहमति ली गई है, और बालकों द्वारा इन कंपनियों मे निवेश के पूर्व, उपरोक्त कंपनियों के वित्तीय एवं तकनीकी अनुभव की जांच की गई है?
वेदांता की आनुषांगिक कंपनियां घोषित कर,बालको कंपनी द्वारा SRI1PL, SRI7PL, SRI8PL में वर्ष 2023 में 75 करोड़, एवं वर्ष 2024 में 148 करोड़ का निवेश किया गया है| बालको कंपनी द्वारा यह भी घोषित किया गया है कि 346 करोड़ रुपये का निवेश आगे आने वाले वक्त में किया जाएगा |
बालको द्वारा ऐसे निवेश क्या, स्थानीय उत्पादकों के लिए भी किए गए हैं, या फिर ऐसी सहृदयता, वेदांता की सहयोगी कंपनियों के लिए आरक्षित हैं|
बालको प्रबंधन द्वारा जारी पब्लिक नोटिस दिनांक दिसंबर 30, 2021 की मानें तो बालको कारखाने को विद्युत आपूर्ति के हेतु पावर कंपनियों के लिए कई न्यूनतम आवश्यकताएं तय की गई थीं| जिसमें निम्न मुख्य हैं:
1. पावर कंपनी की नेट-वर्थ 600 करोड़ होनी चाहिए|
2. पावर कंपनी के पूर्व तीन वर्ष के टर्नओवर की जानकारी|
3. पावर कंपनी के शेयरहोल्डर की जानकारी|
4. पावर कंपनी द्वारा पूर्व में ऐसे उद्योग संचालन का अनुभव|
5. पावर कंपनी द्वारा अनुबंध पश्चात रु 25 लाख/मेगावाट की बैंक गारंटी जमा की जाएगी|
जिन कंपनियों में बालको द्वारा निवेश किया गया है, और आगे भी रु 346 करोड़ का निवेश किया जाना बताया जा रहा है, यह सारी कंपनियां पंजीकृत ही वर्ष 2022 में हुई हैं| प्रतीत होता है कि इनका पंजीयन मात्र निवेश के लिए ही किया गया है|
क्या सिर्फ किसी भी कंपनी का वेदांता या स्टरलाइट से संबंध, बालको कंपनी के द्वारा किए जा रहे निवेश को वैध प्रमाणित करता है?
बालको कंपनी का इन कंपनियों से संबंध निम्न चार्ट से अधिक स्पष्ट होता है|
बालको द्वारा उपरोक्त कंपनियों में किए गए निवेश से यह प्रश्न भी उठना स्वाभाविक है, कि क्या बालको के कंपनी बोर्ड (जिसमें भारत सरकार के नामित निदेशक भी हैं) द्वारा इस निवेश की अनुमति प्रदान की गई है?
प्रश्न यह भी उठता है, कि क्या देश की अन्य स्टार्टअप कंपनियों में बालकों द्वारा निवेश करने की कोई पहल की गई है| कोरबा के स्थानीय निवासी, एल्यूमिनियम पार्क को एक सपना मान कर भूल चुके हैं|
क्या उपरोक्त निवेश पर, कोरबा के स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होगा?
क्या उपरोक्त निवेश करते वक्त, उपरोक्त कंपनियों के प्रोमोटर्स/निदेशकों के निवेश की जानकारी बालको प्रबंधन द्वारा प्राप्त की गई है|
क्या बालको प्रबंधन के साथ किए गए अनुबंधों को बंधक रख, इन पावर कंपनियों द्वारा कर्ज प्राप्त किया गया है?
क्या वेदांता द्वारा किसी प्रकार की वित्तीय गारंटी, उपरोक्त निवेश पर बालको प्रबंधन को दी गई है?
फिलहाल तो संबंधों को स्थापित कर राशि के निवेश का बालको को क्या लाभ मिलता है, यह तो वक्त ही बताएगा, परंतु तब तक निवेश करने वाले अधिकारी/निदेशक बदल जाएंगे और भविष्य में आने वाले अधिकारी/निदेशक पूर्व के अधिकारियों पर जिम्मेदारी डाल कर मुक्त होने की परंपरा को जीवित रखेंगे|
बालको कंपनी के प्रबंधन द्वारा किए जा रहे ऐसी कंपनियों मे निवेशों की जांच होने पर अत्यंत चौंकाने वाले तथ्य उजागर हो सकते हैं|
विशेष: हमारी टीम द्वारा अथक मेहनत और प्रयास कर तथ्यों का संचय कर लेख प्रकाशित किये जाते हैं, पाठकों के द्वारा हमारे प्रकाशन का, समाज में संचार ही हमारी टीम के सत्य उजागर करने के प्रयासों को प्रेरणा देगा| पाठकों से अपेक्षा है कि प्रकाशित लेखों का संचार करने में हमारी मदद करें|
Disclaimer (लेखक द्वारा प्रकाशित खबर सूत्रों एवं तथ्यों पर आधारित है, एवं कई तथ्यों का किसी अन्य भाषा से अनुवाद किया गया है ,यदि किसी व्यक्ति/समाज/संगठन को उपरोक्त लेख में कोई शब्द/वाक्य आपत्तिजनक लगे तो वह हमें saursujla99@gmail.com पर संपर्क कर विवरण भेज सकता है, भेजे हुए विवरण का प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की मागदर्शिका अनुसार एवं हमारे सम्पादकीय दल द्वारा विश्लेषण एवं जांच उपरांत जांच रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा और जांच अनुसार प्रकाशित लेख की पुनः विवेचना कर प्रकाशित किया जा सकेगा |
Comments