top of page
Search

बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 5)

  • Media Samvad Editor
  • Jul 26, 2024
  • 4 min read

अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) का चैम्पीयन/करिश्माई प्रदर्शन


अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income), आज के कलयुगी परिवेश में एक स्टेटस सिंबल जाना जाने लगी है, हर व्यक्ति अपने नियमित कार्य के साथ पार्ट - टाइम कार्य कर आय अर्जित करने के लिए मेहनत करता है| यह बात अलग है कि, कुछ लोग अपने स्टेटस के कारण भी Other Income प्राप्त करते हैं|


हमारा यह लेख उन व्यक्तियों को समर्पित है जो यह सोचते हैं कि उनके स्टेटस के अनुसार, उन्हें बाकी Other Income कमाने वाले हिस्सा पहुँचाते हैं | इस लेख से अगर स्टेट्स प्राप्त लोगों की Other Income में बढ़ोतरी होगी तो यह लेख अपनी परिपूर्ण मंजिल को पाने मे शायद सफल होगा|


हमारे पूर्व प्रकाशित लेख - बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 1) एवं बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 2) एवं बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 3), बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 4 ) के परिपेक्ष्य मे आगे बढ़ते हुए आज हमारे द्वारा पाठकों की समीक्षा हेतु  कुछ और तथ्य भारत के सबसे बड़े एल्यूमिनियम उत्पादकों – वेदांता , हिंडाल्को, और नाल्को के सबंध मे प्रकाशित किए जा रहे हैं, पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख के तथ्यों की समीक्षा पूर्व के लेखों मे प्रकाशित तथ्यों के प्रकाश में करने का प्रयास करें |


इस लेख में हम उपरोक्त कंपनियों के पिछले 10 साल में अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) के बारे मे उल्लेख करेंगे |


आखिर क्या है अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income)


किसी भी कंपनी द्वारा अपने नियमित उत्पाद की बिक्री कर जो राशि प्राप्त की जाती है उसे राजस्व(Revenue) के रूप मे जाना जाता है, परंतु कंपनी द्वारा यदि और किसी तरह से राशि अर्जित की गई है, तो उसे अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) के तौर पर जाना जाता है, इस अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) के स्त्रोतों की जानकारी समझदार पाठक-गण को जरूर होगी, यदि न हो, तो हमारी टीम को संपर्क कर पूर्ण विश्लेषण प्राप्त कर सकते हैं| कंपनियां इस अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) से अर्जित की गई राशि को अपनी वार्षिक रिपोर्ट मे, अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) के नाम से साझा करती हैं | यह प्रक्रिया किसी भी पंजीकृत कंपनी के लिए अनिवार्य है |

प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादकों के  अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) के दस वर्षों के तथ्य, पाठकों की समीक्षा हेतु प्रकाशित हैं|(Data Source:Screener.in

Name of Company

Mar-13

Mar-14

Mar-15

Mar-16

Mar-17

Mar-18

Mar-19

Mar-20

Mar-21

Mar-22

Mar-23

Mar-24

multiplied  change since 2013

Nalco

511

508

1,070

711

368

1,124

326

273

147

264

236

678

1

Hindalco

1,111

677

-832

1,500

1,198

2,879

1,127

906

-964

1,253

1,307

1,519

1

Vedanta

33

1,874

-19,222

4,290

4,423

6,087

4,270

-14,932

2,743

1,832

2,625

5,239

159


पाठकों की सुविधा के लिए और हमारे वर्तमान लेख एवं  पिछले लेखों मे प्रकाशित करिश्माई तुलनात्मक तथ्य निम्न हैं

Name of Company

multiplied  Revenue change since 2013

multiplied Raw Material change since 2013

multiplied Operating Profit change since 2013

multiplied Other Income change since 2013

Nalco

2

2

3

1

Hindalco

3

3

3

1

Vedanta

52

139

76

159

उपरोक्त तुलना का अध्ययन करेंगे तो तीन सबसे बड़े उत्पादकों मे इस बार भी वेदांता कंपनी ने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए चैम्पियनशिप शील्ड अपने पास बरकरार रखी है, ऐसे ही इस कंपनी को वर्ल्ड लीडर नहीं बोल जाता है, यह हर क्षेत्र मे आगे है| यह बात अलग है कि इसको चैम्पीयन बनाने वाले सहयोगियों की OTHER INCOME में इस कंपनी नें कुछ करिश्मा दिखाया है या नहीं, यह तो चैम्पीयन बनाने वाले सहयोगी ही बता सकते हैं | फिलहाल तो करिश्माई भिन्नता स्पष्ट झलकती है - वेदांता कंपनी का राजस्व 52 गुणा बढ़ा है, कच्चे माल पर खर्च 139 गुणा बढ़ा है, प्रचालन मुनाफा 76 गुणा बढ़ गया, अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) 159 गुणा बढ़ गई है | इस कंपनी के अन्य करिश्मों को आगे आने वाले लेखों मे साझा करेंगे |

                                                  

उपरोक्त तथ्य प्रदर्शित करते हैं कि पिछले 10 वर्षों मे:


1.वेदांता लिमिटेड के राजस्व मे 52 गुणा, कच्चे माल पर खर्च 139 गुणा, प्रचालन मुनाफा में 76 गुणा और अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) में 159 गुणा वृद्धि है|

2.हिंडाल्को के राजस्व में 3 गुणा, कच्चे माल पर खर्च 3 गुणा, प्रचालन मुनाफा में 3 गुणा और अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) में 1 गुणा वृद्धि है|

3.नालकों के राजस्व में 2 गुणा, कच्चे माल पर खर्च 2 गुणा और प्रचालन मुनाफा में 3 गुणा और अन्य स्त्रोतों से कमाई (Other Income) में 1 गुणा  वृद्धि है| 


उपरोक्त विवरण एवं पूर्व लेख के संदर्भ मे पाठक-गण मुख्य एल्यूमिनियम उत्पादकों की समीक्षा कर सकते हैं|

अगले लेख बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 6), में उपरोक्त कंपनियों के अन्य तथ्य आपकी  समीक्षा हेतु प्रकाशित किए जाएंगे |


विशेष: हमारी टीम द्वारा अथक मेहनत और प्रयास कर तथ्यों का संचय कर लेख प्रकाशित किये जाते हैं, पाठकों के द्वारा हमारे प्रकाशन का, समाज में संचार ही  हमारी टीम के सत्य उजागर करने के प्रयासों को प्रेरणा देगा| पाठकों से अपेक्षा है कि प्रकाशित लेखों का संचार  करने में हमारी मदद करें|


Disclaimer (लेखक द्वारा प्रकाशित खबर सूत्रों एवं तथ्यों पर आधारित है, एवं कई तथ्यों का किसी अन्य भाषा से अनुवाद किया गया है ,यदि किसी व्यक्ति/समाज/संगठन को उपरोक्त लेख में कोई  शब्द/वाक्य आपत्तिजनक लगे तो वह हमें saursujla99@gmail.com पर संपर्क कर विवरण भेज सकता है, भेजे हुए विवरण का प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की मागदर्शिका अनुसार एवं  हमारे  सम्पादकीय दल द्वारा विश्लेषण एवं जांच उपरांत जांच रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा और जांच अनुसार  प्रकाशित लेख की पुनः विवेचना कर प्रकाशित किया जा सकेगा |

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

Thanks for submitting!

  • White Facebook Icon

© 2035 by Media Samvad. Powered and secured by Wix

मीडिया संवाद पत्रिका  
वेब पोर्टल 

​संचालक:राधेश्याम चौरसिया 

​RNI No. CHHHIN/2011/43442

bottom of page