top of page
Search
Media Samvad Editor

मानवाधिकार या सिर्फ दिखावे की रणनीति

मानवाधिकार या दिखावे का व्यापार


ताजा खबर निकल कर सामने आ रही है कि , छतीसगढ़ के कोरबा जिले में, National Commission For Safai Karmacharis (Ministry of Social Justice & Empowerment), के चेयरमेन (केंद्रीय राज्य मंत्री दर्जा), श्री एम्. वेंकटेशन प्रवास पर हैं |


हालाँकि माननीय चेयरमैन के प्रवास का अधिकारिक प्रोटोकाल , हमें उपलब्ध नहीं है, परन्तु उनके प्रवास की जानकारी , जिले के बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता द्वारा संचालित बालको टाउनशिप से प्राप्त हुई है|


सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी एवं बालको प्रबंधन के द्वारा लगाये गए बोर्ड/बैनर अनुसार माननीय मंत्रीजी का स्वागत कार्यक्रम, बालको के मितान भवन में, प्रबंधन के द्वारा आयोजित किया गया था, यह अभी तक पता नहीं चला है कि, स्थानीय मीडिया को इसकी जानकारी बालको पी.आर द्वारा दी गई या नहीं?

यह भी सस्पेंस बना हुआ है कि केन्द्रीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त चेयरमैन के जिले में आगमन की सूचना स्थानीय मंत्री/विधायक/जन-प्रतिनिधियों को भी प्राप्त है या नहीं|


फिलहाल, सूत्रों की मानें तो माननीय चेयरमैन, आज बाल्को निश्चित ही आये थे, सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार माननीय चेयरमैन के आगमन और प्रस्थान तक निम्न घटनाक्रम हुआ :


  1. चेयरमैन साहब के आगमन पूर्व , जिस श्रमिक को प्रतिदिन, मितान भवन में ड्यूटी दी जाती थी, उसे अन्यत्र जाने बोल दिया गया|

  2. चेयरमैन के समक्ष सिर्फ चुनिंदा श्रमिकों को ही बुलाया गया |

  3. चेयरमैन साहब के आगमन की खबर सुन, टाउनशिप में कार्यरत श्रमिक गण उनसे मिलने मितान भवन पहुंचे, परन्तु उन्हें भवन में प्रवेश देने से मना कर दिया गया|

  4. श्रमिक बाहर ही खड़े रहे |

  5. चेयरमैन साहब के प्रस्थान के वक्त , श्रमिक-गण उनके पास पहुंचे , तो उन्होंने श्रमिकों की शिकायत सुनी और श्रमिकों को शाम को गेस्ट हाउस NTPC आने के लिए कहा है|

  6. श्रमिकों द्वारा जिस वक्त अपना पक्ष रखा जा रहा था, उस वक्त बालको/वेदांता के एक दबंग अधिकारी द्वारा श्रमिकों को झूठा बताया गया, परन्तु श्रमिकों ने संवैधानिक दायरे में रहते हुए, दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखा है|


इस ताजा घटना को हमारे पूर्व प्रकाशित लेख https://www.media-samvad.com/post/प्रबंधन-ठेकेदार-का-अत्याचार-श्रमिक-लाचार के परिपेक्ष्य में पढ़ें, तो उपरोक्त घटना की गंभीरता और भी अधिक स्पष्ट होगी|

फिलहाल तो यह देखना है कि पूँजी की ताकत के समक्ष मानवाधिकारों के लिए संघर्ष की ताकत क्या रंग दिखाएगी|


विशेष: हमारी टीम द्वारा अथक मेहनत और प्रयास कर तथ्यों का संचय कर लेख प्रकाशित किये जाते हैं, पाठकों के द्वारा हमारे प्रकाशन का, समाज में संचार ही हमारी टीम के सत्य उजागर करने के प्रयासों को प्रेरणा देगा| पाठकों से अपेक्षा है कि प्रकाशित लेखों का संचार करने में हमारी मदद करें|


Disclaimer (लेखक द्वारा प्रकाशित खबर सूत्रों एवं तथ्यों पर आधारित है , एवं कई तथ्यों का किसी अन्य भाषा से अनुवाद किया गया है ,यदि किसी व्यक्ति/समाज/संगठन को उपरोक्त लेख में कोई शब्द/वाक्य आपत्तिजनक लगे तो वह हमें saursujla99@gmail.com पर संपर्क कर विवरण भेज सकता है, भेजे हुए विवरण का प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की मागदर्शिका अनुसार एवं हमारे सम्पादकीय दल द्वारा विश्लेषण एवं जांच उपरांत जांच रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा और जांच अनुसार प्रकाशित लेख की पुनः विवेचना कर प्रकाशित किया जा सकेगा |

515 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page