top of page
Search
Media Samvad Editor

वेदांता कंपनी के करिश्माई आँकड़े

आँकणों का मायाजाल और जादू

हमारे पूर्व के लेखों की कड़ी के लिए, किए गए रिसर्च में एक सनसनीखेज सत्यता वेदांता कंपनी द्वारा सरकार को दी गई सत्यापन रिपोर्ट (BRSR Report) के अध्ययन के दौरान सामने आई है|

हालांकि इस सत्यता की तुलना अन्य एल्युमिनीयम उत्पादक के साथ अग्रिम लेखों मे की जाएगी, परंतु इस लेख के लिए वेदांता कंपनी के करिश्माई और स्वयं कंपनी द्वारा सत्यापित रिपोर्ट जो सरकार को दी जाती है उसका उल्लेख हम इस लेख में करेंगे|

उल्लेखनीय तथ्य यह है, कि सरकार को प्रेषित रिपोर्ट्स में स्पष्ट गुमराह करने वाले तथ्यों का सत्यापन होने पर भी, सरकार का इस कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करना, एक बड़े सिंडीकेट का सरकारी सिस्टम मे विद्यमान होने का इशारा जरूर करता है|

तथ्य यह हैं की वेदांता कंपनी द्वारा सरकार को दी गई सत्यापन रिपोर्ट (BRSR Report) में पृष्ठ क्रमांक 2(18) में कर्मचारियों(नियमित एवं अन्य) की संख्या 12341 और श्रमिकों(नियमित एवं अन्य) की संख्या 75172 सत्यापित की गई है|

करिश्माई तथ्य यह है कि जब कर्मियों को दिए जाने वाले वेतन की जानकारी देने के सत्यापन की बारी आती है, तो इस कंपनी द्वारा रिपोर्ट के पृष्ठ क्रमांक 23(2) में कर्मचारियों(नियमित एवं अन्य) की संख्या 7339  और श्रमिकों(नियमित एवं अन्य) की संख्या 40590 सत्यापित की जाती है|

यहाँ यह उल्लेख करना आवश्यक है कि उपरोक्त सत्यापित कर्मचारी और श्रमिक वेदान्त कंपनी की देश मे विद्यमान 49 कंपनियों में कार्यरत हैं|

यहाँ यह भी उल्लेखित है कि इसी कंपनी की कोरबा स्थित बालको इकाई का स्थानीय सहायक श्रमायुक्त के  दिनांक 22/08/2023 के सत्यापन अनुसार वेदांता की बालकों इकाई में कुल कर्मचारी (नियमित एवं अन्य) 13219 है, सहायक श्रमायुक्त द्वारा जारी सत्यापन में श्रमिकों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है|

निम्न टेबल पाठकगण को इस करिश्माई सत्यापन को जानने और जादुई मायाजाल को समझने में और स्पष्टता देगा|

Detals of Ceritified Reports

No. of Employees ( 49 subsidiaries of Vedanta)

No. of Workman ( 49 subsidiaries of Vedanta)

No. of Employees (Balco)

No. of Workmen( Balco)

Page 2(18) of BRSR Report FY 2023

12341

75172

NA

NA

Page 23(2) of BRSR Report FY 2023

7339

40590

NA

NA

Certification by Asst. Labour Commissioner Korba 22/08/2023

NA

NA

13219

NA

उपरोक्त सत्यापित डाटा किसी जादूगर के मायाजाल का एहसास कराता है और बिना कोई टिकिट के लिए खर्च किए , एक बेहतरीन जादू देखने को मिल रहा है|

फिलहाल इन तथ्यों को देखकर हमारी रिसर्च टीम तो सदमे में हैं, शायद हमारे पाठक-गण इन तथ्यों का विश्लेषण कर हमें किसी आकलन पर पहुँचने में मदद कर सकें|

हमारे अगले लेख बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 7) में अन्य उत्पादकों की उपरोक्त संदर्भ में तुलना प्रकाशित किए जाएंगे|

विशेष: हमारी टीम द्वारा अथक मेहनत और प्रयास कर तथ्यों का संचय कर लेख प्रकाशित किये जाते हैं, पाठकों के द्वारा हमारे प्रकाशन का, समाज में संचार ही  हमारी टीम के सत्य उजागर करने के प्रयासों को प्रेरणा देगा| पाठकों से अपेक्षा है कि प्रकाशित लेखों का संचार  करने में हमारी मदद करें|


Disclaimer (लेखक द्वारा प्रकाशित खबर सूत्रों एवं तथ्यों पर आधारित है, एवं कई तथ्यों का किसी अन्य भाषा से अनुवाद किया गया है ,यदि किसी व्यक्ति/समाज/संगठन को उपरोक्त लेख में कोई  शब्द/वाक्य आपत्तिजनक लगे तो वह हमें saursujla99@gmail.com पर संपर्क कर विवरण भेज सकता है, भेजे हुए विवरण का प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की मागदर्शिका अनुसार एवं  हमारे  सम्पादकीय दल द्वारा विश्लेषण एवं जांच उपरांत जांच रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा और जांच अनुसार  प्रकाशित लेख की पुनः विवेचना कर प्रकाशित किया जा सकेगा |





235 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page